Title – आने वाले साल को सलाम Lyrics
Movie/Album- आप के साथ Lyrics-1986
Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- शब्बीर कुमार
आने वाले साल को सलाम
जाने वाले साल को सलाम
नये साल का पहला जाम, आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर…
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर…
चहरों पर चहरे अनजाने
कौन किसी को अब पहचाने
किसके दिल में क्या है जाने
आज निगाहों से लेते हैं
लोग जुबां का काम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर…
अरे बड़े मियाँ का हाल तो देखो
उफ़ ये उम्र, ये चाल तो देखो
मस्ती में है सब मस्ताने
यार नये कुछ दोस्त पुराने
शायर आशिक़ और दीवाने
एक जगह पर जमा हुए हैं
शहर के सब बदनाम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर…
हाँ तो मैं क्या कह रहा था
हुजूर आप आनंद बक्षी की लिखी
तोता मैना की कहानी सुना रहे थे
सुनाइये ना, अरे हाँ
फिर तोते से बोली मैना
याद रहेगी आज की रैना
नये साल का ओय क्या कहना
भोर भई सब पंछी जागे
जाग हो तोताराम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर…