Title : आपकी नज़रों ने समझा Lyrics
Movie/Album/Film: अनपढ़ Lyrics-1962
Music By: मदन मोहन
Lyrics : राजा मेहंदी अली खान
Singer(s): लता मंगेशकर
आपकी नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गयी मंजिल मुझे
जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फैसला
कह रही है हर नज़र, बन्दा परवर शुक्रिया
हँस के अपनी ज़िन्दगी में, कर लिया शामिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन…
आपकी मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफाँ से डरूँ, मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे
आपकी नज़रों ने…
पड़ गई दिल पर मेरे, आपकी परछाईयाँ
हर तरफ बजने लगीं, सैकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ, हो गईं हासिल मुझे
आपकी नज़रों ने…