Title~ आते जाते जो मिलता है Lyrics
Movie/Album~ हर दिल जो प्यार करेगा 2000
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ सोनू निगम, अलका याग्निक
आते जाते जो मिलता है, तुमसा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे, ऐसा लगता है
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतजार में
तुमसे मिल के मैंने जाना, ये प्यार भी अजीब चीज़ है
इन्सान खुद को भूल जाता है, ऐसा क्यों होता है
हो दीवानेपन की ये इन्तहा है, चेहरों में क्या है, चेहरा तेरा
तेरे सिवा हम सोचें भी किसे, यादों पे हर पल, पहरा तेरा
यादे बेबसी है जानो सनम, कहना हमारा मानो सनम
हमसे पूछो तन्हाँ रहना कैसा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे…
हे रिलैक्स
तुम्हें देखता हूँ तो लगता है, कोई ऐसा भी मेरे पास में हो
अरे जिसको मेरी तन्हाई का एहसास तो है
ये आशिकी भी ऐसा नशा है, जब ये लगे तो छुटे नहीं
नाता दिलों का, है ऐसा नाता, तोड़े से भी तो टूटे नहीं
जिसने कहा ये, सच ही कहा, भूले कभी ना, पहली वफा
तुमसे मिलना, बातें करना, अच्छा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे…
क्या सोचने लगी
सोच रही हूँ तुम क्या सोच रहे हो
मैं? हा हा हा…
हो जी चाहता है, ज़ुल्फों के नीचे, यूँ ही हमेशा सोये रहें
बस तुमको देखें, बस तुमको चाहे, ख्वाबों में यूँ ही खोये रहें
तुमसे मिली है जबसे नजर, हमको नहीं है कुछ भी खबर
अब तो हमको अफ़साना भी सच्चा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे…