Title – आया सनम आया दीवाना Lyrics
Movie/Album- बड़े दिल वाला -1983
Music By- राहुल देव बरमन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- किशोर कुमार
आया सनम आया दीवाना तेरा
-ओ सनम ओ सनम ओ सनम
अनोखा इश्क मेरा, निराली आन बान
निशाने पर ये दिल है, हथेली पर है जान
-ओ जानी ओ जानी ओ जानी
आया सनम आया दीवाना तेरा…
वो ही नहीं या मैं ही नहीं
अब यार की महफ़िल में
मैं भी तो देखूँ ज़ोर है कितना
बाजू-ए-कातिल में
तेरे पीछे मैं हूँ मेरे पीछे जहां
निशाने पर ये दिल है हथेली पर है जाँ
-ओ जानी ओ जानी ओ जानी
आया सनम आया दीवाना तेरा…
देख रहा मैं सर पे मेरे
मौत खड़ी मुस्काये
फिर भी तुझको प्यार करूँगा
जान रहे या जाए
अनोखा इश्क मेरा, निराली आन बान
निशाने पर ये दिल है, हथेली पर है जान
-ओ जानी ओ जानी ओ जानी
आया सनम आया दीवाना तेरा…