Aaye Bahaar Ban Ke Lyrics-Md.Rafi, Raj Hath
Title : आये बहार बन के
Movie/Album- राज हठ -1956
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- हसरत जयपुरी
Singer(s)- मो.रफ़ी
आये बहार बन के लुभाकर चले गए
क्या राज़ था जो दिल में छुपाकर चले गए
कहने को वो हसीन थे, आँखें थीं बेवफा
दामन मेरी नज़र से बचाकर चले गए
आए बहार बन के…
इतना मुझे बताओ मेरे दिल की धडकनों
वो कौन थे जो ख्वाब दिखा कर चले गए
आए बहार बन के…