Aayi Diwali Aayi Diwali Lyrics- Zoharbai Ambalwali, Rattan
Title : आई दिवाली आई दिवाली
Movie/Album: रतन (1944)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: डी.एन.मधोक
Performed By: जोहरबाई अम्बालेवाली
आई दिवाली, आई दिवाली
दीपक संग नाचे पतंगा
मैं किसके संग नाचूं बता जा
आई दिवाली…
बचपन जवानी संग नाच के चला गया
अब नाचे जवानी बुढापे संग वो दिन आ गया
बिछड़े हुए साथी ज़रा आ मैं किसके संग नाचूं…
किसको गुमान था वो दिन भी गुज़र जाएँगे
और एक बार जा के वो फिर लौट के ना आएँगे
बिछड़े हुए साथी ज़रा आ
मैं किसके संग नाचूं…