Title-अब तो है तुमसे
Movie/Album- अभिमान Lyrics-1973
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- लता मंगेशकर
अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुमपे मरना है ज़िंदगी अपनी
अब तो है तुमसे…
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
फिर चाहे जो भी कहे हमको ज़माना
कोई बनाये बातें चाहे अब जितनी
अब तो है तुमसे…
तेरे प्यार में बदनाम दूर-दूर हो गये
तेरे साथ हम भी सनम मशहूर हो गये
देखो कहाँ ले जाये, बेखुदी अपनी
अब तो है तुमसे…