Title – बड़ी देर से मेघा Lyrics
Movie/Album- नमकीन -1982
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics – गुलज़ार
Singer(s)- आशा भोंसले
बड़ी देर से मेघा बरसा हो रामा
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा…
इस पहलू झुलसी तो उस पहलू सोई
सारी रात सुलगी मैं आया न कोई
हाँ, बैठी रही रख के हथेली पे दो अँखियाँ
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा…
थोड़ा सा तेज कभी थोड़ा सा हल्का
रोका ना जाये मुई अँखियों का टपका
जागी रही ले के हथेली पे भीगी लड़ियाँ
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा…