Bhanwra Bada Naadaan Haay Lyrics-Asha Bhosle, Sahib Bibi Aur Ghulam
Title : भँवरा बड़ा नादान हाय Lyrics
Movie/Album/Film: साहिब बीबी और ग़ुलाम Lyrics-1962
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics : शकील बदायुनी
Singer(s): आशा भोंसले
भँवरा बड़ा नादान हाय
बगियन का मेहमान हाय
फिर भी जाने ना, जाने ना, जाने ना
कलियन की मुस्कान हाय
कभी उड़ जाए, कभी मंडराए
भेद जिया के खोले ना
सामने आए, नैन मिलाए
मुख देखे कुछ बोले ना
भँवरा बड़ा नादान हाय…
अँखियों में रज के, चले बच बच के
जैसे हो कोई बेगाना
रहे संग दिल के, मिले नहीं मिल के
बन के रहे वो अन्जाना
भंवरा बड़ा नादान हाय…
कोई जब रोके, कोई जब टोके
गुनगुन करता भागे रे
ना कुछ पूछे, ना कुछ बुझे
कैसा अनाड़ी लागे रे
भंवरा बड़ा नादान हाय..