Bharam Teri Wafaon Ka Lyrics-Talat Mahmood, Armaan
Title : भरम तेरी वफ़ाओं का
Movie/Album- अरमान -1953
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics By- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- तलत महमूद
भरम तेरी वफ़ाओं का मिटा देते
तो क्या होता
तेरे चेहरे से हम पर्दा उठा देते
तो क्या होता
मोहब्बत भी तिजारत हो गई है
इस ज़माने में
अगर यह राज़ दुनिया को बता देते
तो क्या होता
तेरी उम्मीद पर जी लेते
हासिल कुछ नहीं लेकिन
अगर यूं भी ना दिल को आसरा देते
तो क्या होता