Title~ भीगी भीगी सी है रातें Lyrics
Movie/Album~ गैंगस्टर 2006
Music~ प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics~ मयूर पूरी
Singer(s)~ जेम्स
भीगी भीगी सी है रातें
भीगी भीगी यादें, भीगी भीगी बातें
भीगी भीगी आँखों में कैसी नमी है
सपनों का साया, पलकों पे आया
पल में हंसाया, पल में रुलाया
फिर भी ये कैसी कमी है
ना जाने कोई
कैसी है ये ज़िन्दगानी, ज़िन्दगानी
हमारी अधूरी कहानी
आधी आधी जागी, आधी आधी सोयी
आँखें ये तेरी तो लगता है रोई
लेकर के नाम हमारा
रूठा रूठा रब, छूटा छूटा सब
टूटा टूटा दिल, तेरे बिना अब
कैसे हो जीना गंवारा
ना जाने कोई
कैसी है ये ज़िन्दगानी, ज़िन्दगानी
हमारी अधूरी कहानी…