Title- चैन से हमको कभी
Movie/Album- प्राण जाए पर वचन न जाए Lyrics-1974
Music By- ओ.पी.नय्यर
Lyrics- एस.एच.बिहारी
Singer(s)- आशा भोंसले
चैन से हमको कभी आपने जीने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी
चांद के रथ में रात की दुल्हन जब-जब आएगी
याद हमारी आपके दिल को तड़पा जाएगी
आपने जो है दिया, वो तो किसी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी…
आपका ग़म जो इस दिल में, दिन-रात अगर होगा
सोच के ये दम घुटता है, फिर कैसे गुज़र होगा
काश ना आती अपनी जुदाई, मौत ही आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी, रूह तो पा जाती
इक पल हँसना कभी, दिल की लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी…