Chhaya Hai Sama Lyrics-Md.Rafi, Asha Bhosle, Qaidi
Title : छाया है समां
Movie/Album- क़ैदी -1957
Music By- ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By- जाँ निसार अख्तर
Singer(s)- आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी
छाया है समां मेरा दिल है जवां
सैय्याँ मन में झूमे बहार
आजा रे सनम तुझे मेरी कसम
देखो, दूँगी सब कुछ हार
शाम सुहानी लेकर आई कितने ख्वाब सुहाने
तन की देखो एक कहानी, मन के लाख फ़साने
अरे कभी मिटे नहीं तेरी लगी
तेरी ये नज़र गयी दिल में उतर, मेरे दिल का बन के करार
आये न यकीं अरे तुझसा हसीं करे, हमसे इतना प्यार
अच्छा?
हाँ जी
कौन ये मेरे दिल से करता छुप के आज इशारे
ओ, मन में अपने प्यार बसाले
कहते मस्त नज़ारे, कहते मस्त नज़ारे
खिली यहाँ तेरे लिए कली कली
तेरी ये नज़र गयी दिल में उतर, मेरे दिल का बन के करार
आये न यकीं अरे तुझसे हसीं करे, हमसे इतना प्यार
अच्छा?
हाँ जी
छाया है समां…