Title : छोटी सी ये दुनिया Lyrics
Movie/Album/Film: रंगोली Lyrics-1962
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics : शैलेन्द्र
Singer(s): किशोर कुमार
छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्ते हैं
तुम कहीं तो मिलोगे, कभी तो मिलोगे
तो पूछेंगे हाल…
हम तो ये समझेंगे हमने, एक पत्थर को पूजा
लेकिन तुमको अपने जैसा, नहीं मिलेगा दूजा
छोटी सी ये दुनिया…
सीखा नहीं हमारे दिल ने, प्यार में धीरज खोना
आग में जल के भी जो निखरे, है वही सच्चा सोना
छोटी सी ये दुनिया…
दिल की दौलत मत ठुकरावो, देखो पछताओगे
आज चले जाते हो जैसे, लौट के भी आओगे
छोटी सी ये दुनिया…