Title- चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार
Movie/Album- मनोरंजन Lyrics-1974
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- आशा भोंसले
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार करुँगी
आज सारी रात इंतज़ार करुँगी
सोए हैं मेरे पिहरवा
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार…
लिपटे बदन से, शोले अगन के
तेरी लगन के, खेलो न मन से मेरे
कह दूँगी मैं ये सजन से
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
एक ये गिला सौ बार करुँगी
आज सारी रात…
नैनों के रस्ते, चुपके से आ के
सपनो में जा के, पायल बजा के छम से
रख दूँगी उनको जगा के
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
प्यार किया है मैंने, प्यार करुँगी
आज सारी रात…