Dekh Ke Teri Nazar Lyrics- Asha Bhosle, Md.Rafi, Howrah Bridge
Title : देख के तेरी नज़र
Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी
देख के तेरी नज़र
बेकरार हो गये
ए जी हुज़ूर ठहरिये
हम शिकार हो गये
आओ जी डांस कर लें, थोड़ा रोमांस कर लें
रात है ठंडी-ठंडी, दिलों में आग भर लें
पहला नज़ारा हुआ, एक इशारा हुआ
किस्से हज़ार हो गये
देख के तेरी नज़र…
मुख पे पसीना हल्का, गोरा ये रूप हाय
हमने तो आज देखी, बरखा में धूप हाय
देखो ये लड़के सारे, बेचारे दिल के मारे
तुम पे निसार हो गये
देख के तेरी नज़र…
एक सवाल डिअर, पूछूँ जनाब से
लाये हो आँखे कहीं, धो के शराब से
आँखे तेरी मस्तानी, हम तो रे दिलबर जानी
डूब के पार हो गये
देख के तेरी नज़र…