Title ~ देखो देखो जानम हम Lyrics
Movie/Album ~ इश्क Lyrics- 1997
Music ~ अनु मलिक
Lyrics ~ राहत इन्दोरी
Singer (s)~उदित नारायण, अलका याग्निक
देखो देखो जानम हम दिल अपना तेरे लिए लाये
सोचो सोचो दुनिया में क्यूँ आये, तेरे लिए आये
अब तू हमें चाहे, अब तू हमें भूले
हम तो बने रहेगे तेरे साए
देखो देखो जानम हम…
ये क्या हमें हुआ, ये क्या तुम्हें हुआ
साँसों के दरिया में कुलमुल सी होने लगी
नई है ये सज़ा, सज़ा में है मज़ा
चाहत को चाहत की शबनम भिगोने लगी
अब और क्या चाहे, अब और क्या देखे
देखा तुम्हें तो दिल से निकली हाय
देखो देखो जानम हम…
सुनो, ज़रा सुनो, चुनो, हमें चुनो
आँखों ने आँखों से शरमा के कुछ कह दिया
सुना, मैंने सुना, चुना, तुम्हें चुना
शीशे ने शीशे से टकरा के कुछ कह दिया
है पल मुरादों के, ये पल है यादों के
अब मेरी जान रहे या चली जाए
देखो देखो जानम हम…