Title ~ दिल देता है रो रो दुहाई Lyrics
Movie/Album ~ फिर तेरी कहानी याद आयी Lyrics- 1993
Music ~ अनु मलिक
Lyrics ~ क़तील शिफ़ई
Singer (s)~अल्का याग्निक, पंकज उधास
दिल देता है रो-रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे
दिल देता है…
कोई समझे किसी को ना अपना
झूठा निकलेगा जीवन का सपना
गाँव-गाँव पुकारे शहनाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी…
सेज पे बैठी रोए सजनिया
भा गई साजना को सौतनिया
हाय निकला बलम हरजाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी…
प्यार ने कुछ तो पागल बनाया
और कुछ ज़िन्दगी ने – भी सताया
खूब अपनी हुई जग-हँसाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी…