Title ~ दिल है मेरा दीवाना Lyrics
Movie/Album ~ राजू बन गया जेंटलमैन Lyrics- 1992
Music ~ जतिन-ललित
Lyrics ~ देव कोहली
Singer (s)~कुमार सानू
दिल है मेरा दीवाना, यारों मैं तो चला
मेरी मंजिल दूर है, पर जाना ज़रूर है
ऐ दोस्तों अलविदा
दिल है मेरा दीवाना…
आँखों में है कल के सपने, ऊँचें इरादे हैं अपने
यारों ना रोको मुझे तुम, ये दिल नहीं मेरे बस में
मेरी मंजिल दूर है…
निकला हूँ मैं अपनी धुन में, लाखों उमंगें हैं मन में
एक दिन ये किस्मत का तारा ,चमकेगा नीले गगन में
मेरी मंजिल दूर है…