Title ~ दिल जिगर नज़र क्या है Lyrics
Movie/Album ~ दिल का क्या कसूर Lyrics- 1992
Music ~ नदीम-श्रवण
Lyrics ~ नवाब आरज़ू
Singer (s)~कुमार सानू
दिल जिगर नज़र क्या है
मैं तो तेरे लिए जाँ भी दे दूँ
ओ मेरी जानेजाँ, तू है मेरा जहां
मैं तो तेरे लिए जाँ भी दे दूँ
दिल जिगर नज़र…
मैंने तुझको चाहा इसमें मेरी खता क्या
दिल ने तुझको अपना माना इसकी सज़ा क्या
ओ मेरे हमकदम चलेंगे साथ हम
मैं तो तेरे लिए…
सुन मस्ती में डूबे ये मेरे तराने
दिल है तेरा दीवाना लेकिन तू ना जाने
ओ मेरे हमनशीं कर ले मेरा यकीं
मैं तो तेरे लिए…
दिल में लाखों अरमाँ आँखों में है सपने
तुम हो अजनबी पर लगते हो मुझको अपने
तू मेरी हर ख़ुशी तू मेरी ज़िन्दगी
मैं तो तेरे लिए…