Title – दिल लेना खेल है Lyrics
Movie/Album- ज़माने को दिखाना है -1982
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- आर.डी.बर्मन
दिल लेना खेल है दिलदार का
भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी झूठा, यार भी झूठा
देखो मुझको दिलवालों
खाया है धोखा मैंने यार का
वादों पे इनके न जाना, बातों में इनकी न आना
इनकी मीठी बातें, ये मतवाली आँखे
जहर है प्यार का
दिल लेना खेल है…
इनपे जवानी लुटा दो, या जिंदगानी लुटा दो
कुछ भी कर दीवाने, रहेंगे ये अनजाने
रोना है बेकार का
दिल लेना खेल है…