Title – दिन महीने साल Lyrics
Movie/Album- अवतार -1983
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्शी
Singer(s)- लता मंगेशकर, किशोर कुमार
दिन महीने साल गुज़रते जायेंगे
हम प्यार में जीते, प्यार में मरते जायेंगे
देखेंगे, देख लेना
दिन महीने साल…
मत शरमाओ, आ जाओ मेरी बाहों में
देखो अपनी तस्वीर मेरी निग़ाहों में
क्या हुआ गर काँटे हैं अपने राहों में
इन राहों में फूल बिखरते जायेंगे
हम प्यार में जीते…
तुमको हमने मान लिया रब तुम जानो
हम ये जाने बाकि सब तुम जानो
क्या कहना है, क्या नहीं ये अब तुम जानो
तुम जो कहोगे हम वो करते जायेंगे
हम प्यार में जीते…
दुःख-सुख का साथी हाँ जी तुम्हें बनाया है
हमने जीवन का साझी, हाँ जी तुम्हें बनाया है
दिल की नैय्या का मांझी तुम्हें बनाया है
इस पार से उस पार उतरते जायेंगे
हम प्यार में जीते…