Title- दो दिल टूटे
Movie/Album- हीर राँझा Lyrics-1970
Music By- मदन मोहन
Lyrics- कैफ़ी आज़मी
Singer(s)- लता मंगेशकर
दो दिल टूटे, दो दिल हारे
दुनिया वालों सदके तुम्हारे
दो दिल टूटे…
देखेगी मुखड़ा अपना, अब से जवानी दिल के दाग में
बरसेगा कैसे सावन, कैसे पड़ेंगे झूले बाग़ में
बैन करेंगे ख्वाब कुँवारे
दो दिल टूटे…
मैं ना रहूँगी लेकिन, गूंजेंगी आहें मेरी गाँव में
अब ना खिलेगी सरसों, अब ना लगेगी मेहंदी पाँव में
अब ना उगेंगे चाँद सितारे
दो दिल टूटे…
प्यार तुम्हारा देखा, देखा तुम्हारा आँखें मोड़ना
तोड़ तो डाला दिल को, खेल नहीं है दिल का तोड़ना
तड़पोगे तुम भी साथ हमारे
दो दिल टूटे…