Title : दो नैन मिले दो फूल खिले Lyrics
Movie/Album/Film: घूँघट Lyrics-1960
Music By: रवि
Lyrics : शकील बदायुनी
Singer(s): आशा भोंसले, महेंद्र कपूर
दो नैन मिले, दो फूल खिले
दुनिया में बहार आई
एक रंग नया लायी, एक रंग नया लायी
दिल गाने लगा, लहराने लगा
ली प्यार ने अंगड़ाई
बजने लगी शहनाई, बजने लगी शहनाई
दो नैन मिले…
अरमान भरी नज़रों से बलम
इस तरह हमें देखा न करो
हो जाए ना रुसवा इश्क़ कहीं
दुनिया है बुरी, दुनिया से डरो
दुनिया का मुझे कुछ खौफ़ नहीं
दुनिया तो है हरजाई, और इश्क़ है सौदाई
दो नैन मिले…
ज़ुल्फों की घनी छाँव में सनम
दम भर के लिए जीने दे मुझे
इस मस्त नज़र की तुझको कसम
आँखों से ज़रा पीने दे मुझे
पीना तो कोई दुश्वार नहीं
ओ प्यार के शहदायी, बहके तो है रुसवाई
दो नैन मिले..