Title : दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन Lyrics
Movie/Album/Film: कोहिनूर Lyrics-1960
Music By: नौशाद अली
Lyrics : शकील बदायुनी
Singer(s): मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन आज की रात
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात
रंग लायी है मेरे दिल की लगन आज की रात
सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात
आज की रात…
हुस्न वाले तेरी दुनिया में कोई आया है
तेरे दीदार की हसरत भी कोई लाया है
तोड़ दे, तोड़ दे पर्दे का चलन आज की रात
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात
दो सितारों क ज़मीं पर…
जिनसे मिलने की तमन्ना थी वो ही आते हैं
चाँद तारे मेरी राहों में बिछे जाते हैं
चूमता है तेरे कदमों को गगन आज की रात
सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात
दो सितारों क ज़मीं पर…