Title- एक बार जान-ए-जाना
Movie/Album- काला सोना Lyrics-1975
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- आशा भोंसले
एक बार जान-ए-जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो
मेरा दिल रख दो
चाहे फिर तुम न आना
एक बार जाने जाना…
झूठी बातें भी यार की
लगती है बातें प्यार की
हम भी क्या करें
तुम भी क्या करो
देखो ना सनम, अरे हाँ
एक बार जान-ए-जाना…
तुम जो मिल जाओ एक बार
मैं भी फिसला दूँ वो बहार
भूले ना कभी सारी ज़िन्दगी
अल्लाह की कसम, अरे हाँ
एक बार जाने जाना…