Title- एक मैं और एक तू
Movie/Album- खेल खेल में Lyrics-1975
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- गुलशन बावरा
Singer(s)- किशोर कुमार, आशा भोसले
एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह
और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था
यूँ नहीं, मिलते हैं यार, यार से
दे मुझे, प्यार का जवाब प्यार से
धड़कनें हुईं जवाँ, वक़्त भी है मेहरबाँ
फिर ये कैसी दूरियाँ
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू…
दूरियाँ, वक़्त आने पे मिटायेंगे
एक दिन, इतना पास-पास आयेंगे
इंतज़ार तब तलक, बेक़रार तब तलक
यूँ ही प्यार तब तलक
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू…
दिल लगी, बन गयी है दिल की लगी
ज़िन्दगी, नाम है इसी का ज़िन्दगी
खेल-खेल में सनम, आ गये जहाँ पे हम
रोक ले वहीं कदम
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू…