Title – गाओ मेरे मन Lyrics
Movie/Album- अपने पराए -1980
Music By- बप्पी लाहिड़ी
Lyrics- योगेश
Singer(s)- येसुदास, आशा भोंसले
गाओ मेरे मन
चाहे सूरज चमके रे
चाहे लगा हो ग्रहण
गाओ मेरे मन…
जो भी मिले यहाँ, जितना मिले
उसी में खुश हो ले
पूरा नहीं होता किसी का
यहाँ हर सपन
गाओ मेरे मन…
मिले जो गम तो क्या हुआ
बहारों के गीत सजा ले
बुझे कोई आशा का दीया
तो फिर से जला ले
दुखों से तू हार न राही
किए जा जतन
गाओ मेरे मन…
रो कर चल चाहे, हँस के तू चल
चलना तुझे होगा
रुकेंगे ना तेरे लिए ये समय के तरंग
गाओ मेरे मन…