Title – गोरा मुखड़ा नैना काले Lyrics
Movie/Album- राख और चिंगारी Lyrics-1982
Music By- रतनदीप हेमराज
Lyrics- ताजदार राज
Singer(s)- आशा भोंसले
गोरा मुखड़ा नैना काले
रूप का दर्पण रस के प्याले
तेरे हवाले
तोड़ दे या छोड़ दे
मैं हूँ तेरे बस में
मगर हाए तुझको
प्यार करना नहीं आता
कैसा तू शराबी है
पीने से पहले जाम भरना नहीं आता
इक झलक का जाम हूँ मैं
तेरी मर्ज़ी पीने वाले
तोड़ दे या छोड़ दे
खेला नहीं करते खिलौना समझकर
फूल जैसी जवानी से
दूँगी तुझे सोने का गहना लुटेरे
क़ाबिले मेहरबानी से
मैंने दिल की बात कह दी
लूट ले अब या बचा ले
तोड़ दे या छोड़ दे
गोरा मुखड़ा नैना काले…