Title – गोरे नहीं हम काले Lyrics
Movie/Album- देश प्रेमी Lyrics-1982
Music By- लक्ष्मीकांत -प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- लक्ष्मीकांत कुडालकर, आशा भोंसले
गोरे नहीं हम काले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
तुमसा एक नहीं हमसा एक नहीं
गोरे नहीं हम काले सही…
क्या है कहाँ है हमें सब खबर है ये मान लो
सबपे हमारी बराबर नज़र है ये जान लो
मस्ती में हम मतवाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा…
तौबा हमारी मोहब्बत हमारी जवानियाँ
आँखें हमारी सुनाए हज़ारों कहानियाँ
होठों पे चुप्पी के ताले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा…
धोखा करिश्मा तमाशा यहाँ का रिवाज है
बाहर शहर में सड़क पर अँधेरों का राज है
अंदर ये दिलकश उजाले सही
हम नाचने गाने वाले सही
तुमसा एक नहीं हमसा…