Title~ हाय मेरा दिल
Movie/Album~ अलबेला 2001
Music~ जतिन-ललित
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ बाबुल सुप्रियो, अल्का याग्निक
हाय मेरा दिल, तू ले जा ले जा
हाय मेरी जाँ, तू ले जा ले जा
ये फ़ैसला दिल का मुश्किल से होता है
मेरा यार क्यों मेरी बात माने ना
हाय मेरा दिल…
मौसम करे छेड़खानी अगर
कैसे भला कोई बचे
खुशबू जैसे महके-महके
हम दोनों हैं बहके-बहके
मेरा होश ले लिया तूने जानेजाँ
हाय मेरा दिल…
जादू कोई तेरी आँखों में है
देखे जिसे पागल करे
थोड़ा-थोड़ा पागल है तू
आता-जाता बादल है तू
कोई भी मेरा यहाँ दर्द जाने ना
हाय मेरा दिल…