Title~ हाय मेरा दिल
Movie/Album~ जोश 2000
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ उदित नारायण, अलका याग्निक
कितना प्यारा है ये प्यार, प्यारा प्यारा
हुआ है पहली बार, होता है एक बार
फिर ना होगा, ये दुबारा
हाय मेरा दिल, चुरा के ले गया
चुराने वाला, मेरा कातिल
हाय मेरा दिल, चुरा के ले गई
चुराने वाली, मेरी कातिल
ये दिल तुझपे आया है, आते-आते
दर्द-ए- दिल तो जाते है, जाते-जाते
जागे हैं, सोये हैं, हम दोनों खोये हैं
कैसी तन्हाई है, मस्ती सी छाई है
ये मौसम है, प्यार के काबिल
हाय मेरा दिल…
अब तो काटे ना कटे, प्यासी रातें
कुछ कुछ होता है सुन के, ऐसी बातें
बेचैनी सहने दे, पलकों में रहने दे
तेरी बाहों में है, तेरी राहों में है
जान-ए-जाना मेरी मंज़िल
हाय मेरा दिल…