Title~ हर दिल जो प्यार करेगा
Movie/Album~ हर दिल जो प्यार करेगा 2000
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अलका याग्निक, उदित नारायण
उसे हँसना भी होगा, उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा, उसे खोना भी होगा
सुबह शाम तन्हाई में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा…
पलकों के महके घर में ये, सपना बन के पलता है
इसकी पागल धड़कन पे, ज़ोर कोई न चलता है
उसे जगना भी होगा, उसे सोना भी होगा
उसे जीना भी होगा, ज़हर पीना भी होगा
किसी के हसीं चेहरे पे, वो तो मरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा…
दे के चैन किसी को बेचैनी क्यों लेता है
ये ऐसा दीवाना है, जो इश्क में जान भी देता है
उसे कहना भी होगा, चुप रहना भी होगा
उसे दर्द-ए-जुदाई, यहाँ सहना भी होगा
लाख झुकाए कोई, वो ना झुकेगा
हर दिल जो प्यार करेगा…