Title~ हवाओं ने ये कहा Lyrics
Movie/Album~ आप मुझे अच्छे लगने लगे 2002
Music~ राजेश रोशन
Lyrics~ देव कोहली, इब्राहीम अश्क़
Singer(s)~ उदित नारायण
नहीं मरना गँवारा, प्यार में तुमसे ये कहना है
तुम्हें भी ज़िन्दा रहना है, मुझे भी ज़िन्दा रहना है
कभी आसाँ, कभी मुश्किल, अजब हैं प्यार की राहें
मगर जो प्यार करते हैं, कभी भरते नहीं आहें
हवाओं ने ये कहा, फिज़ाओं ने ये कहा
आई प्यार की ये रुत बड़ी तूफानी
तू डरना ना ओ मेरी रानी
बदलेगा ये मौसम, अरी दीवानी
हम लिखेंगे प्रेम कहानी
कभी आसाँ कभी…
गर्दिश में ही सही, ये सितारे हमनशीं
ढूंढेगी कल हमें ये बहारें हमनशीं
इम्तहाँ प्यार के रोज़ होते नहीं
प्यार वाले कभी सब्र खोते नहीं
मोहब्बत हो ही जाती है
मोहब्बत की नहीं जाती
ये ऐसी चीज़ है जो
सब के हिस्से में नहीं आती
हवाओं ने ये कहा…
वो मोहब्बत ही नहीं, जिसमें दिल लुट गये
दे के कुर्बानियाँ प्रेमी खुद मिट गये
सोच ले जानेमन हमको मिलना है अब
आगे पीछे नहीं, साथ चलना है अब
मोहब्बत राज़ है ऐसा
जो समझाया नहीं जाता
ये ऐसा गीत है हर साज़
पे गाया नहीं जाता
हवाओं ने ये कहा…