Title~ हुई मैं परिणीता Lyrics
Movie/Album~ परिणीता 2005
Music~ शांतनु मोइत्रा
Lyrics~ स्वानंद किरकिरे
Singer(s)~ सोनू निगम, श्रेया घोषाल
होंठ तेरे मय के प्याले, कजरारे नैना तेरे
माथे पर सिन्दूरी सुबह, ज़ुल्फ़ों में रैना बसे
सांसें ये तेरी है, धड़कन भी तेरी है
जीवन ये तेरा हुआ
तेरे ही छूने से तन मन सजा मेरा
हुई मैं परिणीता
जिया डोले, हौले हौले
क्यूँ ये डोले जानूँ ना
जिया डोले…