Title ~ हम आपके हैं कौन Lyrics
Movie/Album ~ हम आपके हैं कौन Lyrics- 1994
Music ~ राम लक्ष्मण
Lyrics ~ देव कोहली
Singer (s)~लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमन्यम
हम आपके हैं कौन
बेचैन है मेरी नजर, है प्यार का कैसा असर
ना चुप रहो इतना कहो, हम आपके आपके हैं कौन
खुद को सनम रोका बड़ा
आखिर मुझे कहना पड़ा
ख्वाबो में तुम आते हो क्यों
हम आपके आपके हैं कौन…
बेचैन है मेरी नजर
है प्यार का कैसा असर
हैं होश गुम पूछो ना तुम
हम आपके आपके हैं कौन…
कैसे कहूँ दिल की लगी
चेहरा मेरा पढ़ लो कभी
ये शर्म की सुर्खी कहे
हम आपके आपके हैं कौन…