Title – हम जिस रस्ते पे चले Lyrics
Movie/Album- तेरी कसम -1982
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics – आनंद बक्षी
Singer(s)- लता मंगेश्कर, अमित कुमार
हम जिस रस्ते पे चले, उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी, अरमानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले, मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके, मैं वहाँ रुकूँ
हम जिस रस्ते पे चले…
हम अन्जाने इक दूजे की जान बने
पहले दो दिल थे अब सौ अरमान बने
अरे जान के देखो, हम कैसे अनजान बने
जाने कब दिल टकराए, जाने कब आँख से आँख लड़ी
प्रीत ने हमको…
मौसम है या प्यार का एक पैग़ाम है
इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है
भूल गए हम दुनिया किसका नाम है
याद रहेंगे हमें हमेशा ये दिन, ये रुत, ये घड़ी
प्रीत ने हमको…
देखो अभी सुबह थी, हो गई शाम अभी
दिल फिर तड़पा आया था, आराम अभी
अरे अपने दिल पर लिख लो मेरा नाम अभी
ओ छोटे से साजना, तू बातें करता है बड़ी
प्रीत ने हमको…