Title~ हम जुदा हो गये
Movie/Album~ गदर – एक प्रेम कथा 2001
Music~ उत्तम सिंह
Lyrics~ आनंद बक्षी
Singer(s)~ प्रीति उत्तम, उदित नारायण
हम जुदा हो गये, रास्ते खो गये
मगर हम मिलेंगे, मगर हम मिलेंगे
ये याद रखना, मेरी राह तकना
हम जुदा हो गये…
कागज़ हो तो फाड़ दूँ
धागा हो तो काट दूँ
दुनिया हो तो छोड़ दूँ
वादा कैसे तोड़ दूँ
इस वादे पे मुझको
अब जीना, अब मरना
सजना
हम जुदा हो गये…
ऐ हवा तू ही जा
जा के उनको सुना
हाल मेरा है क्या
कैसे जी रही हूँ मैं
जैसे मर रही हूँ मैं
नाम तेरा रात दिन
याद कर रही हूँ मैं
लोगों ने तोड़ा है
हर सपना मेरे दिल का
सजना
हम जुदा हो गये…