Title~ इकतारा Lyrics
Movie/Album~ वेक अप सिड 2009
Music~ शंकर एहसान लॉय
Lyrics~ जावेद अख्तर
Singer(s)~ तोची रैना
रूह का बंजारा रे परिंदा
छड्ड गया दिल का रे घरौंदा
छड्ड गया दिल का रे घरौंदा तोड़ के
रे घरौंदा तोड़ के, गया छोड़ के
जे नैणा करूँ बंद-बंद
बह जाये बूँद-बूँद
तङपाये रे, क्यूँ सुनाये गीत मल्हार दे
बेमलंग तेरा इकतारा
इत रातुं बासी-बासी, पड़ी है सिरहाने
बंद दरवाजा देक्खे लौटी है सुबह
ठंडी है अंगीठी सीली, सीली है दीवारें
गूंजे टकरा के इनमें दिल की सदा
गूंजे हाय रे 2 दिल की सदा 2
जे नैणा…