Title~ इन दिनों दिल मेरा Lyrics
Movie/Album~ लाईफ इन अ मेट्रो 2007
Music~ प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics~ सईद क़ादरी
Singer(s)~ सोहम चक्रबर्ती
इन दिनों, दिल मेरा, मुझसे है कह रहा
तू ख्व़ाब सजा, तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मुहब्बत
बेरंग सी है बड़ी ज़िन्दगी कुछ रंग तो भरूँ
मैं अपनी तनहाई के वास्ते अब कुछ तो करूँ
जब मिले थोड़ी फुर्सत, मुझसे कर ले मुहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मुहब्बत
उसको छुपाकर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पीता रहूँ उसके चेहरे का नूर
इस ज़माने से छुपकर, पूरी कर लूँ मैं हसरत
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मुहब्बत