Title~ इट्स द टाईम टू डिस्को Lyrics
Movie/Album~ कल हो ना हो Lyrics 2003
Music~ शंकर-एहसान -लाॅय
Lyrics~ जावेद अख़्तर
Singer(s)~ वसुंधरा दास, शान, के.के., लाॅय
दिल है मेरा दीवाना क्या
कहता है अब घबराना क्या
ताल पे जब झूमे बदन
हिचकिचाना शरमाना क्या
खुल के झूमो खुल के गाओ
आओ आओ ये खुल के कहो
इट्स द टाईम टू डिस्को
इट्स द टाईम टू डिस्को
कौन मिले देखो किसको
इट्स द टाईम टू डिस्को
बलखाता है बदन ऐसी जो ताल है
साँसों में चलती हैं आंधियाँ
बहकाता है ये मन अब तो ये हाल है
मस्ती में खोएँ हैं हम यहाँ
तुम भी खो के, मस्त हो के
कोई टोके तो खुल के कहो
इट्स द टाईम टू डिस्को…
जोश में नाचती रंगीन शाम है
बिन पीये झूमता है समां
होश का अब यहाँ बोलो क्या काम है
तेज़ हैं धड़कनें दिल जवाँ
यूँ ही रहना, ठीक है ना
और है कहना तो खुल के कहो
इट्स द टाईम टू डिस्को…