Title ~ जादू है ये नया नया Lyrics
Movie/Album ~ हमको इश्क़ ने मारा Lyrics – 1997
Music ~ आदेश श्रीवास्तव
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~मनोहर शेट्टी, अर्पणा शुक्ला
जादू है ये नया-नया, दिल है दीवाना
हो हमने सनम अभी-अभी प्यार को जाना
क्या नशा छाने लगा है
अब मज़ा आने लगा है
कितना हसीं एहसास है
जादू है ये नया नया…
छम-छम बरसे पानी
आई रुत सुहानी
सावन की रिमझिम में
कैसी प्यास है
जादू है ये नया नया…
पहले तो कभी भी
अरे ऐसा ना हुआ जी
हलचल है धड़कन में
कुछ तो खास है
जादू है ये नया नया…
सुन ज़रा पास आ
सुन ज़रा आ पास आ
तुझको बता दूँ दिल की बात
थोड़ी है ख़ुमारी
अरे थोड़ी बेकरारी
धक्-धक सी होती है
तू जो पास है
जादू है ये नया नया…