Title ~ जादू तेरी नज़र Lyrics
Movie/Album ~ डर Lyrics- 1993
Music ~ शिवLyrics-हरी
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~उदित नारायण
जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन
तू हाँ कर या ना कर, तू है मेरी किरन
तू है मेरी किरन
मेरे ख़्वाबों की तस्वीर है तू, बेखबर मेरी तक़दीर है तू
तू किसी और की हो ना जाना
कुछ भी कर जाऊँगा मैं दिवाना
तू हाँ कर या ना कर…
फासले और कम हो रहे हैं, दूर से पास हम हो रहे हैं
माँग लूँगा तुझे आसमां से
छीन लूँगा तुझे इस जहां से
तू हाँ कर या ना कर…