Title-जाने चले जाते हैं कहाँ
Movie/Album- पुष्पांजलि Lyrics-1970
Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- मुकेश
जाने चले जाते है कहाँ
दुनिया से जाने वाले
जाने चले जाते है कहाँ
कैसे ढूंढे कोई उनको
नहीं क़दमों के भी निशाँ
जाने है वो कौन नगरिया
आये जाए ख़त न खबरिया
आये जब जब उनकी यादें
आये होठों पे फरियादें
जाके फिर न आने वाले
जाने चले जाते हैं कहाँ…
मेरे बिछड़े जीवन साथी
साथी जैसे दीपक बाती
मुझसे बिछड़ गए तुम ऐसे
सावन के जाते ही जैसे
उड़ के बादल काले काले
जाने चले जाते हैं कहाँ…