Title- जाने कहाँ गए वो दिन
Movie/Album- मेरा नाम जोकर Lyrics-1970
Music By- शंकर जयकिशन
Lyrics- शैलेन्द्र
Singer(s)- मुकेश
जाने कहाँ गए वो दिन
कहते थे तेरी राह में
नजरों को हम बिछायेंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुम को उम्र भर
तुमको ना भूल पायेंगे
मेरे कदम जहाँ पड़े,
सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया,
जाती हुई बहार ने
अपनी नजर में आज कल
दिन भी अंधेरी रात है
साया ही अपने साथ था,
साया ही अपने साथ है