Title – जब कोई ख्वाब Lyrics
Movie/Album- आहिस्ता आहिस्ता Lyrics-1981
Music By- खय्याम
Lyrics- निदा फाज़ली
Singer(s)- आशा भोंसले
जब कोई ख्वाब चमकता है हकीकत बन के
कोई किस्मत से चला आता है किस्मत बन के
जब कोई ख्वाब…
जब किसी माँग में सिंदूर भरा जाता है
आसमाँ अपनी बुलंदी से उतर आता है
एक हो जाते हैं दो नाम मोहब्बत बन के
कोई किस्मत से…
आज की रात है घूँघट में लजाने वाली
चूड़ियों वाली तमन्नाएँ जगाने वाली
ये हसीं रात मिली है तुझे चाहत बन के
कोई किस्मत से…