Jayen To Jayen Kahan Lyrics- Talat Mahmood, Taxi Driver
Title : जाएँ तो जाएँ कहाँ
Movie/Album: टैक्सी ड्राईवर (1954)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: तलत महमूद
जाएँ तो जाएँ कहाँ
समझेगा, कौन यहाँ
दर्द भरे, दिल की ज़ुबां
जाएँ तो जाएँ कहाँ
मायूसियों का मजमा है जी में
क्या रह गया है इस ज़िन्दगी में
रुह में ग़म, दिल में धुआँ
जाएँ तो जाएँ कहाँ…
उनका भी ग़म है, अपना भी ग़म है
अब दिल के बचने की उम्मीद कम है
एक कश्ती, सौ तूफां
जाएँ तो जाएँ कहाँ…