Title ~ जो हाल दिल का Lyrics
Movie/Album ~ सरफ़रोश Lyrics- 1999
Music ~ जतिन-ललित
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~कुमार सानू, अलका याग्निक
जो हाल दिल का इधर हो रहा है
वो हाल दिल का उधर हो रहा है
जान-ए-जां दिलों पे प्यार का
अजब सा असर हो रहा है
गले से लगा लूं, लबों पे सजा लूँ
तेरे अफसानों को मैं अपना बना लूँ
दर्द है हल्का सा, मगर हो रहा है
जान-ए-जां दिलों पे प्यार का…
ये मुझको खबर है, ये तुझको पता है
जो छाया धड़कन पे चाहत का नशा है
दीवाना तेरा बेखबर हो रहा है
जान-ए-जां दिलों पे प्यार का…