Title : कैसे दिन बीते
Movie/Album/Film: अनुराधा -1960
Music By: रवि शंकर
Lyrics : शैलेन्द्र
Singer(s): लता मंगेशकर
कैसे दिन बीते, कैसे बीती रतियाँ
पिया जाने ना
नेहा लगा के मैं पछताई
सारी सारी रैना, निंदिया ना आई
जान के देखो, मेरे जी की बतियाँ
पिया जाने ना…
रुत मतवाली आ के चली जाए
मन में ही मेरे मन की रही जाए
खिलने को तरसे, नन्ही नन्ही कलियाँ
पिया जाने ना…
कजरा ना सोहे, गजरा ना सोहे
बरखा ना भाए, बदरा ना सोहे
क्या कहूँ जो पूछे, मोसे मोरी सखियाँ
पिया जाने ना…