Title : कहना है कहना है
Movie/Album/Film: पड़ोसन -1968
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics : राजिंदर कृष्ण
Singer(s): किशोर कुमार
कहना है, कहना है
आज तुमसे ये पहली बार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार
तुमसे कहने वाली
और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके कैसे कह दूँ
मैं वो प्यारी बातें
आज मुझे बस इतना ही अब
करना है इक़रार
तुम ही तो लाई हो…
कब से दिल ने मेरे
मान लिया है तुझको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं
जागेत सोते ये सपना
मेरे गले में डाल राही हो
तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाई हो…